इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बड़े ड्रेनेज चेंबरों की सफाई के लिए पांच करोड़ की अत्याधुनिक गाड़ी खरीदेगा निगम

  • गाड़ी में लगे संसाधनों की मदद से गहरे चेंबरों से 40 किलो मलबा और गाद निकली जा सकेगी

इन्दौर। शहर के बड़े ड्रेनेज चेंबरों की सफाई के लिए नगर निगम अत्याधुनिक गाड़ी खरीदने जा रहा है, जिसकी मदद से चेंबरों में जमा 30 से 40 किलो तक गाद निकाली जा सकेगी और इसके लिए अब तक पुराने संसाधनों के ही भरोसे रहना पड़ता था। ऐसे चेंबरों में सफाई कर्मचारियों को जान हथेली पर रखकर सफाई के लिए उतरना पड़ता था। शहरभर में नगर निगम के दो लाख से ज्यादा ड्रेनेज चेंबर हैं और इनमें करीब 80 से ज्यादा ऐसे बड़े चेंबर हैं, जो न केवल विशालकाय हैं, बल्कि वहां सफाई के कार्य भी चुनौतीपूर्ण रहते हैं।


इन चेंबरों में सफाई के लिए पूर्व में ड्रेनेज विभाग के कर्मचारी जब कार्य करने पहुंचते थे तो कई कर्मचारी ग्वालटोली और जवाहर मार्ग क्षेत्र में बेहोश हो गए थे। वहां चेंबरों में भरी गैस के कारण यह स्थिति बनी थी। इसी के चलते अब निगम ड्रेनेज विभाग के सभी कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे ऐसे सफाई कार्यों के दौरान पर्याप्त किट पहनकर ही सफाई कार्यों को अंजाम दें। अधिकारियों के मुताबिक अब निगम द्वारा ऐसे बड़े चेंबरों की सफाई के लिए करीब पांच करोड़ की आधुनिक गाड़ी खरीदे जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह वाहन न केवल गहरे ड्रेनेज चेंबरों की सफाई का कार्य कर सकेगी, बल्कि उसमे लगे संसाधनों की मदद से 40 किलो से ज्यादा मलबा और गाद निकाली जा सकेगी। इसके अलावा कुछ और सात से आठ अत्याधुनिक मशीनें खरीदी जाना है, जो 8 करोड़ से ज्यादा की है। अफसरों के मुताबिक इसके अलावा कुछ और छोटी गाड़ियां भी खरीदी जाना है।

Share:

Next Post

तुकोगंज थाने में बंद बेटे को छुड़ा नहीं सका तो कर ली थी आत्महत्या, बेटा बरी

Fri May 24 , 2024
इंदौर। तुकोगंज थाने में बंद बेटे को छुड़ा नहीं सका तो कर ली थी आत्महत्या,बेटा बरीतुकोगंज थाने में बंद बेटे को छुड़ा नहीं सका तो कर ली थी आत्महत्या,बेटा बरीअधिवक्ता संजय चौहानिया ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को तुकोगंज पुलिस ने अमर टेकरी निवासी रोशन पिता बाबूराव बागोरे (21) के खिलाफ हत्या के प्रयास […]