मनोरंजन

Rakhi Sawant को मुंबई सेशन कोर्ट से मिली राहत, टली गिरफ्तारी

मुंबई (Mumai)। मनोरंजन जगत की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत अब एक बार फिर अपने पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी की वजह से खबरों में हैं। उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के मामले में राखी को मुंबई के सेशन कोर्ट से राहत मिल गई है।


राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही है। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस राखी सावंत का नाम एक प्राइवेट वीडियो लीक मामले में सामने आया था। राखी सावंत पर आदिल खान दुर्रानी ने उनके निजी वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। बुधवार को हुई सुनवाई में मुंबई सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी।इससे पहले राखी सावंत ने आदिल खान पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था। राखी की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उन्होंने उसके निजी वीडियो लीक किए हैं।

Share:

Next Post

महंगी क्रीम से बेहतर साबित होता है घी, सर्दियों में इन तरीकों से करें यूज तो होगा फायदा

Fri Dec 1 , 2023
नई दिल्ली। भले ही फिटनेस फ्रीक इन दिनों घी (Ghee) को अवॉइड करते हैं, लेकिन स्किन के लिए ये काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता हैं। सर्दी (Winter) के मौसम में हवा में नमी की कमी होती है। जिसकी वजह से काफी ज्यादा ड्राईनेस होने लगती है। कुछ लोगों को तो स्किन फटने की समस्या […]