देश

कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की


श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorist) ने भाजपा के एक नेता (BJP leader) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।


जाविद अहमद डार होमशालीबाग निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष थे। भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने डार की हत्या को बर्बर करार दिया है और पुलिस से हमलावरों को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने का आग्रह किया है।
ठाकुर ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी हताश महसूस कर रहे हैं और बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन निहत्थे लोगों को मारने से कुछ नहीं होगा। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया गया है।

कश्मीर में भाजपा नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। गुरुवार रात राजौरी जिले में भाजपा नेता जसबीर सिंह के आवास पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
इससे पहले 9 अगस्त को अनंतनाग जिले में आतंकियों ने भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share:

Next Post

तेजस्वी ने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

Tue Aug 17 , 2021
पटना। बिहार विधानसभा (Bihar assembly) में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) अपने विधानसभा क्षेत्र (Assembly constituency) राघोपुर (Raghopur) पहुंचे और नाव से (By boat) बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood affected areas) का जायजा लिया (Took stock) । तेजस्वी पटना से सीधे अपने विधनसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे और बाढ़ प्रभवित इलाकों का नाव से दौरा […]