विदेश

हमास के साथ फिर से बातचीत के लिए तैयार हुआ इजरायल, गाजा में फिर जगी युद्धविराम की उम्मीद

तेल अवीव: मिस्र (Egypt), कतर (Qatar) और अमेरिका (America) की मध्यस्थता में बंधक (mortgage) समझौते पर हमास (Hamas) के साथ बातचीत फिर से शुरू करने पर इजरायल (Israel) सहमत हो गया है। ये बातचीत अगले हफ्ते हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पेरिस (Paris) में एक बैठक में इजरायली मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख डेविड बार्निया ने अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के निदेशक विलियम बर्न्स और कतरी प्राइम मिनिस्टर शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के सामने इजरायली वॉर कैबिनेट का एक नया प्रस्ताव पेश किया।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सरकार के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि पेरिस में विलियम बर्न्स और शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ मुलाकात के बाद बार्निया शनिवार सुबह इजरायल लौट आए। अधिकारी ने सिन्हुआ को बताया कि तीनों अधिकारियों ने मिस्र और कतर द्वारा रखे गए नए प्रस्ताव के तहत अगले सप्ताह बातचीत जारी रखने पर चर्चा की।

इस बार विवादित मुद्दों को हल करने पर जोर
कान टीवी ने बताया कि बर्न्स ने उन सभी विवादास्पद मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की जिसने पिछली वार्ता में गतिरोध पैदा कर दिया था, और कहा कि वार्ता का नेतृत्व मिस्र और कतर करेंगे, जिसमें अमेरिका की सक्रिय भागीदारी होगी। गाजा पट्टी में संघर्ष विराम वार्ता का पिछला दौर इसी महीने मिस्र में हुआ था जो विफल हो गया था।

इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख की सीआईए प्रमुख और कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अगले हफ्ते बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। आने वाले सप्ताह में मिस्र और कतर की मध्यस्थता और अमेरिकी भागीदारी के साथ नए प्रस्तावों के आधार पर बातचीत शुरू होगी। इजरायल हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई की मांग कर रहा है। दूसरी ओर हमास युद्ध को समाप्त करने और इजरायल में फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है।

Share:

Next Post

म्यूजिक लवर्स के लिए Google लाया धांसू फीचर, अब गुनगुनाकर सर्च कर सकेंगे गाना

Sun May 26 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) ने अपने म्यूजिक लवर्स यूजर्स (Music lover users) को एक शानदार तोहफा दे दिया है। अगर कोई गाना सुनना चाहते हैं लेकिन उसके बोल याद नहीं आ रहे हैं, तो गूगल का नया फीचर (Google’s new feature) आपके काम आएगा। अब आप गुनगना कर अपना पसंदीदा गाना सर्च (Search […]