टेक्‍नोलॉजी विदेश व्‍यापार

जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार 30 मई को होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 650km

नई दिल्ली (New Delhi)। जीप (Jeep) बहुत जल्द वैगनीर S (Wagoneer S) के प्रोडक्शन वैरिएंट (Production variant) को आधिकारिक तौर पर अनवील करने वाली है। कंपनी इसको 30 मई को न्यूयॉर्क शहर (New York City) में अनवील करेगी। वैगनीर S ब्रांड का पहला ग्लोबल BEV (Battery Electric Vehicle) है। इसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और फिर कनाडा में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, जीप की वैगनीर S को भारतीय बाजार में लाने की कोई योजना नहीं है।


2 सेकेंड में 100kmph की स्पीड
वैगनीर S (Wagoneer S) STLA लार्ज प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे जनवरी में अनवील किया गया था। इसमें न्यू प्लेटफॉर्म 118kWh का बैटरी पैक और 4.5 kWh प्रति मिनट तक की चार्जिंग दक्षता मिलती है। ये लगभग 2 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।अभी तक वैगनीर S के आधिकारिक दावा किए गए रेंज आंकड़े पर कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 500-650 किमी. की रेंज देने में सक्षम होगी।

19-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
वैगोनर S के कुछ डिजाइन एलीमेंट 1963 जीप वैगोनर से लिए गए हैं। जीप वैगनीर S में एक मानक डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी होगा। इसमें 19-स्पीकर मैकइंटोश ऑडियो सिस्टम होगा। वैगनीर S का कोई ICE वैरिएंट नहीं होगा। यह मानक के रूप में 4xe ऑल-टेरेन क्षमता के साथ आएगा। इसका पावर आउटपुट 600 हॉर्स पावर होगा और यह लगभग 3.5 सेकेंड में 0-96 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा।

प्लेटफॉर्म 400-वोल्ट और 800-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ उपलब्ध होगा। कुल 8 वाहन इस नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसका यूज D और E सेगमेंट में कार, क्रॉसओवर और SUV के लिए किया जाएगा।

Share:

Next Post

बगैर दुर्घटना के भी खुल सकते हैं इस SUV के एयरबैग, कंपनी ने किया रिकॉल

Fri May 24 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। किआ ऑस्ट्रेलिया (Kia Australia) ने कर्टेन एयरबैग (Curtain Airbags) की समस्या के कारण सेल्टोस SUV की 292 यूनिट के लिए रिकॉल जारी किया है। एक बयान में किआ ने कहा कि सेल्टोस की प्रभावित यूनिट (Affected units of Seltos) के साइड कर्टेन एयरबैग (Side curtain airbags) बगैर दुर्घटना के भी खुल […]