इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

म.प्र. में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट….पारा छू सकता है 48 डिग्री


15 जिलों में 44 डिग्री पार पहुंचा तापमान…..45 डिग्री के साथ रतलाम सबसे गर्म
गुरुवार। मध्यप्रदेश (mp) सहित पूरा उत्तर भारत (North India) प्रचंड गर्मी (extreme heat) से कराह रहा है। राजस्थान, हरियाणा (rajasthan, haryana) में तापमान (temperature) 47 डिग्री पार कर 48 डिग्री के निकट पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा झुलसते मध्यप्रदेश में भी नौतपा में तापमान 48 डिग्री के पार होने की आशंका है।



भोपाल में तापमान 43.9 डिग्री पहुंच गया, जो अब तक का सर्वाधिक तापमान है, वहीं 45 डिग्री तापमान के साथ रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म शहर घोषित किया गया है। प्रदेश में इंदौर सहित 15 जिले ऐसे हैं, जहां तापमान 44 डिग्री के आसपास रहा। इन जिलों में जबलपुर, शिवपुरी, सागर, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार ऐसे जिले हैं, जहां तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहा। 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है। नौतपा में सूरज के तेवर और उग्र होंगे। मौसम विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 48 डिग्री के पार जा सकता है।

इधर गर्मी, उधर बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
भीषण गर्मी से हलाकान भारत में अब तूफान आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते यहां तेज गति का तूफान उठा है। तूफान के चलते तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। साथ ही समुद्री लहरें भी 3 से 4 मीटर तक उछल सकती हैं। तूफान के चलते कुछ राज्यों में 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है।

Share:

Next Post

आंखें नम... झुके कंधे और भरी आवाज, हार के गम में टूटकर बिखर गए बेंगलुरु के 'चैलेंजर्स'

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना फिर टूट रह गया. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल एलिमिनेटर में उसे मात देकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई. लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री करने वाली आरसीबी टीम के खिलाड़ी इस समय हार के गम को भुला नहीं पा रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान […]