इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नोडल अधिकारियों को सौंपी कोरोना वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी

81 फीसदी पहले दिन नहीं पहुंचे, तो आज 15 हजार को वैक्सीन लगवाने का रखा लक्ष्य
इंदौर। फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसमें पहले दिन 81 फीसदी नहीं पहुंचे और आज 15 हजार तक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस-प्रशासन, निगम से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इस सूची में शामिल हैं। कल स्वास्थ्य विभाग ने नोडल अधिकारियों को वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी सौंपी और संबंधित विभाग के प्रमुख अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। लगभग 30 हजार फ्रंट लाइन वर्कर को चल रहे दूसरे दौर में वैक्सीन लगाई जाना है। पहला दौर स्वास्थ्यकर्मियों का निपट गया, जिसमें भी 30 फीसदी ने वैक्सीन नहीं लगवाए, जिसमें कई चिकित्सक भी शामिल रहे हैं।


16 जनवरी से जो देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया उसमें पहले स्वास्थ्य वर्करों को वैक्सीन लगाए गए। इंदौर में 40 हजार से अधिक पंजीयन हुए, लेकिन लगभग 29 हजार ने ही वैक्सीन लगवाए। उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर का अभियान शुरू किया गया, जिसमें पहले दिन मात्र 19 फीसदी ने ही वैक्सीन लगवाए। अब आज भी 58 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे और उसके बाद तक चलेगा, जिसमें 10 से 15 हजार तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस, प्रशासन, निगम के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इस सूची में शामिल हैं। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया ने नगर निगम, जिला पंचायत और अन्य विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। सोमवार को 8 हजार 500 का लक्ष्य था और मात्र 1668 वैक्सीन ही लग सके थे। जब वैक्सीनेशन के लिए सूचना दी गई तो लगभग 1886 तो नदारद ही रहे, जिनमें 480 के मोबाइल नम्बर गलत निकले, तो 435 ने कॉल ही रिसीव नहीं किए, तो 176 के मोबाइल बंद किए, तो 246 ने इनकार कर दिया और 91 फ्रंट लाइन वर्करों ने फोन ही नहीं उठाए, तो 199 ने बताया कि वे इंदौर से बाहर हैं। वहीं 249 नाम दोबारा सूची में शामिल कर लिए गए। इंदौर में अभी तक पुलिस-प्रशासन, अन्य विभागों के आला अधिकारियों ने भी वैक्सीन नहीं लगवाए हैं, जिसके चलते अधिनस्थ अधिकारी और छोटे कर्मचारी भी आगे नहीं आ रहे हैं। अब आज देखना यह है कि शाम तक कितने फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन लगवाने पहुंचते हैं।

 

Share:

Next Post

अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, चार लोग झुलसे

Wed Feb 10 , 2021
मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके में यारी रोड पर एक सिलेंडर के गोदाम में विस्फोट होने से वहां आग लग गई। इस घटना में चार लोगों के झुलसने की खबर है। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इस विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। Mumbai: […]