विदेश

गाजा में कुछ बड़ा होने वाला है, इजरायली आर्मी बुलडोजर लेकर घुसी, स्नाइपर ने संभाला मोर्चा

तेल अवीव. इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच महीनों से जारी युद्ध (War) में नरमी आने के बजाए वह लगातार विकराल रूप धारण करता रहा है. हमास के कासम ब्रिगेड (Kasam Brigade) के प्रवक्‍ता अबु उबैदा ने बताया कि हमास के लड़ाकों ने उत्‍तरी गाजा के जबालिया कैंप के समीप कई इजरायली सैनिकों (israeli soldiers) को बंधक बनाने और कई जवानों को मार गिराने का दावा किया है. इजरायली आर्मी ने हमास के दावे को खारिज किया है. दूसरी तरफ, इजरायल द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय अदालत के आदेश को न मानने के ऐलान के बाद हालात के और भी बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है. हमास के एक वरिष्‍ठ नेता ओसामा हमादान ने इजरायल के साथ किसी भी तरह की वार्ता से इनकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि बातचीत से इजरायली मिलिट्री को संभलने और अपनी ताकत बढ़ाने का मौका मिल जाता है. इजरायल ने इन सबके बीच वेस्‍ट बैंक के जेनिन में नए सिरे सैन्‍य अभियान शुरू किया है. इजरायली सेना बुलडोजर लेकर वेस्‍ट बैंक में घुसी है, जबकि बिल्डिंग्‍स की छतों पर इजरायली स्‍नाइपर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इससे आने वाले समय में सशस्‍त्र संघर्ष और हमले और तेज होने की आशंका है. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध में अभी तक 35,903 लोगों की मौत हो चुकी है और 80,420 अन्‍य घायल हुए हैं.


इजरायल ने जबालिया राहत शिविर के समीप एक स्‍कूल पर ड्रोन से हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्‍तरी गाजा पट्टी में इजरायली हमले तेज होने की वजह से लोगों के पलायन करने की रफ्तार फिर से बढ़ जाएगी. इजरायली सेना का दावा है कि वह हमास के ठिकानों और उसके लड़ाकों को निशाना बनाकर हमले कर रही है.

महीनों बाद भी बंधकों को छुड़ा पाने में नाकाम प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इजरायली सरकार की विफलता से लोगों को भारी असंतोष है. वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए वॉटर कैनन का इस्‍तेमाल करना पड़ रहा है. नेतन्‍याहू पर इस्‍तीफा देने का दबाव भी बढ़ रहा है.

राफा में स्थित कुवैत हॉस्पिटल में जरूरी सामग्रियों की काफी कमी हो गई है. अस्‍पताल के प्रबंधन ने ईंधन की कमी को लेकर चेतावनी जारी की है. कुवैत स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल (राफा) के डायरेक्‍टर ने वॉर्निंग जारी करते हुए कहा कि यदि ईंधन की आपूर्ति नहीं गई तो 24 घंटों से भी कम समय में मेडिकल मशीनरी काम करना बंद कर देंगे. डायरेक्‍टर सुहैल अल हम्‍स ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा करने का आग्रह किया है. उन्‍होंने कहा कि यदि जल्‍द से जल्‍द फ्यूल सप्‍लाई नहीं किया गया तो अस्‍पताल में संचालित जेनरेटर्स काम करना बंद कर देंगे.

अंतरराष्‍ट्रीय अदालत के फैसले को मानने से इनकार करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी में अपने सैन्‍य अभियान को और तेज कर दिया है. इजरायली सेना ने वेस्‍ट बैंक में स्थित जेनिन में अभियान शुरू किया है. आसपास की बिल्डिंग्‍स स्‍नाइपर्स की तैनाती की गई है. वहीं, हमास के लड़ाके भी इजरायली सेना पर होममेड विस्‍फोटकों और बमों से हमले कर रहे हैं. इजरायल कई भवनों को गिरा चुका है और फिलहाल उसका अभियान जारी है.

Share:

Next Post

भारत से खुश हुआ चीन का सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स, जमकर की तारीफ, जानिए क्या है वजह

Sun May 26 , 2024
बीजिंग: चीनी सरकार (Chinese government) की जुबान बोलने वाले ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें अखबार ने खुशहाल देशों (happy countries) की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट कहती है कि चीन और भारत (India) के लोग जी7 देशों के मुकाबले ज्यादा खुशहाल जिंदगी का आनंद लेते हैं। रिपोर्ट के […]