ज़रा हटके

‘बिना इजाजत मुझे पैदा क्यों किया?’ लड़की ने मां-बाप पर किया केस, जमकर हुआ बवाल

डेस्क: जब पति-पत्नी, मां-बाप बनते हैं तो उनके लिए बेहद खुशी का मौका होता है. वो आने वाले बच्चे के लिए पहले से ही प्लानिंग करने लगते हैं. जब बच्चा पैदा होता है मां-बाप और उनका पूरा परिवार बेहद खुश होता है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि पैदा होने वाले बच्चे को इसके बारे में कैसा लगता होगा? क्या वो वाकई पैदा होना चाहता होगा, या फिर बिना उसकी मर्जी के उसे जन्म दे दिया जाता है? एक लड़की ने हाल ही में अपने माता-पिता पर इसी बात को लेकर केस कर दिया है. उसने कहा कि उसके मां-बाप (Woman Sued Parents for Giving Her Birth) ने बिना उसकी इजाजत के उसे कैसे पैदा कर दिया? आप भी ये सुनकर हैरान हो रहे होंगे, पर इसकी सच्चाई कुछ और ही है. उसके द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो पिछले साल का है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey, USA) की रहने वाली टिकटॉकर कास थिएज़ (Kass Theaz) ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, इसमें वो अपनी कार में बैठी थीं और कह रही थीं कि उन्होंने अपने माता-पिता पर केस कर दिया क्योंकि उन्होंने बिना उसकी परमिशन के उसे पैदा कर दिया. पर फिर उसने बताया कि उसके खुद के भी बच्चे हैं. ये जानकर लोग इतना ज्यादा हैरान हुए कि उसे जमकर ट्रोल करने लगे. बहुत से लोगों ने कहा कि उसे चेकअप करवाने की जरूरत है, उसका मानसिक संतुलन खराब है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kass Theaz (@isatandstared)

लड़की ने पहले वीडियो में बताया कि अगर उसके माता-पिता को बच्चा पैदा करना था तो प्रेग्नेंसी से पहले उसे एक तांत्रिक से संपर्क करना चाहिए था और उसकी आत्मा से संपर्क कर पूछना चाहिए था कि क्या वो इस दुनिया में आना चाहती है या नहीं. उसके बाद उन्हें आगे बढ़ना चाहिए था. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए उसने उनपर केस कर दिया. जब लोगों ने उससे पूछा कि फिर उसके बच्चे क्यों हैं, तो उसने बोला कि उसने बच्चों को गोद लिया है, पैदा नहीं किया. इस वजह से वो उन्हें इस दुनिया में लाने के लिए जिम्मेदार नहीं है. जब उसका वीडियो वायरल होने लगा और लोगों ने उसे ट्रोल किया तो लड़की ने पूरी सच्चाई बताई.

लड़की के अकाउंट पर लिखा है कि वो एक हास्य-व्यंग्य से जुड़ा अकाउंट है. लिहाजा उसकी कही गई बात सिर्फ मजाक है, उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. लड़की ने बताया कि वो एक समलैंगिक है. जिन लोगों को पता है कि वो मजाक कर रही है, उन्होंने उसके कॉमेडी की तारीफ की और वीडियो पर उसी तरह के रिएक्शन भी दिए.

Share:

Next Post

इंदौर से भी तगड़ी वसूली की थी रिश्वतखोर सीबीआई इंस्पेक्टर ने... किसी से 10 तो किसी से 25 लाख तक लिए

Wed May 22 , 2024
4 करोड़ से ज्यादा तो इंदौर से ही वसूले थे राहुल ने  मंदसौर के भाजपा नेता का भाई ओम गिरि गोस्वामी बना था मध्यस्थ, भदौरिया और हिरानी सहायक बने  गोस्वामी ने इंदौर और आसपास ठेके पर ले रखे हैं 10 से ज्यादा कॉलेज  मध्यप्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेज संचालक भी सीबीआई के हत्थे चढ़े, कुछ […]