देश

एचडी देवगौड़ा की चिट्ठी के बाद प्रज्वल रेवन्ना बोले- 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में आरोपों में घिरे हुए हैं. इसी मामले में उनका बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश हुई है. इसकी वजह से वो डिप्रेशन में चए गए थे. 31 तारीख को SIT के सामने पेश होंगे और सहयोग करेंगे. इस मामले में प्रज्वल का ये दूसरा बयान है.

प्रज्वल रेवन्ना ने इससे पहले 1 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने इसमें कहा था, पूछताछ में शामिल होने के लिए मैं बेंगलुरु में नहीं हूं. इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु से बात की. जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. हासन सीट से सांसद रेवन्ना पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने जैसे आरोप हैं. पार्टी से उनको सस्पेंड कर दिया गया है.

प्रज्वल ने कहा, मैं 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होऊंगा. जब 26 अप्रैल को चुनाव हुए तो मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था. कोई एसआईटी नहीं बनाई गई थी. मेरी विदेश यात्रा पूर्व नियोजित थी. जब मैं अपनी यात्रा पर था तो मुझे आरोपों के बारे में पता चला. राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने इसके बारे में और मेरे खिलाफ बात करनी शुरू की. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है. 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होकर हर जानकारी दूंगा. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है.


बीते दिनों पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने फरार चल रहे सांसद प्रज्वल रेवन्ना को तुरंत विदेश से लौटने के निर्देश दिए थे. उन्होंने प्रज्वल को चेतावनी भरा खुला खत लिखा था. इसमें पोते से तुरंत बेंगलुरु वापस आने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि रेवन्ना आप जहां भी हो आओ और सरेंडर करो. देवगौड़ा का ये लेटर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया था.

कुमारस्वामी ने रेवन्ना से अनुरोध किया था, अगर आपके मन में मेरे और एचडी देवगौड़ा के लिए सम्मान है तो 24 से 48 घंटों के भीतर आएं और आत्मसमर्पण कर दें. पूर्व पीएम ने पत्र में लिखा था, जब मैं 18 मई को मंदिर के लिए निकला तो प्रज्वल के बारे में बात की. उन्होंने मुझे, मेरे परिवार, मेरे सहयोगियों, दोस्तों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जो सदमा और दर्द दिया, उससे उबरने में मुझे कुछ समय लगा. जैसा कि मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है अगर वो कानून के अनुसार दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

Share:

Next Post

MP: दिग्विजय सिंह की मुंह बोली 'भांजी' ने चाचा की हत्या के बाद किया सुसाइड, जानें पूरा मामला

Mon May 27 , 2024
सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) के बरोदिया नौनागिर गांव में रविवार (26 मई) को दो घटनाक्रम में चाचा-भतीजी (uncle-niece) की मौत (Death) हो गई. दो पक्षों के झगड़े में शनिवार को चाचा की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को एंबुलेंस से लाया जा रहा था, […]