बड़ी खबर राजनीति

सोनिया गांधी से मिले भूपेश बघेल, CM बदलने की अटकलों पर कही ये बात

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhaghel) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने पहुंचे. यह मीटिंग छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल के बीच टकराव को देखते हुए बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सरकार बनते समय भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री रहने पर सहमति बनी थी. हालांकि भूपेश बघेल ने ऐसे किसी भी समझौते या पार्टी हाईकमान के आदेश से इनकार किया है.

क्यों अहम है ये मीटिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कुर्सी के लिए टकराव की खबरों के बीच सोनिया गांधी ने अहम बैठक बुलाई है. हाल ही में दिल्ली आकर टीएस सिंह देव ने पार्टी के नेताओं को याद दिलाया है कि भूपेश बघेल (Bhupesh Bhaghel) को जब मुख्यमंत्री बनाया गया था तब ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला तय हुआ था. जिसके बाद बघेल की सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

बघेल ने खारिज की अटकलें
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में ढाई-ढाई साल में मुख्यमंत्री बनने के किसी भी अरेंजमेंट की चर्चाओं को खारिज किया है. बघेल ने कहा, ये सब सिर्फ कयास हैं. बघेल ने सोनिया गांधी से मिलने के बाद कहा ऐसा समझौता गठबंधन की सरकारों में होता है. छत्तीसगढ़ में तीन चौथाई बहुमत से सरकार चल रही है तो वहां ऐसा क्या समझौता? हालांकि ये भी कहा कि ऐसे फैसले आलाकमान करता है, मुझसे शपथ लेने के लिए कहा तो मैंने शपथ ली, जब हटने को कहेंगे तो हट जाएंगे.

Share:

Next Post

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली ले सकते हैं ये बड़ा फैसला, टीम में होगी उथल-पुथल

Sun Jul 11 , 2021
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई गलती नहीं दोहराना चाहेगी. ऐसे में इंग्लैंड में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ बड़े फैसले ले […]