इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रोज रात को लेट हो रही उड़ानें, पिछले 58 में से 42 दिन प्रभावित हुआ रनवे का काम, इंडिगो को नोटिस

  • – रनवे के टर्नपेड की चौड़ाई बढ़ाए जाने का काम 15 जून तक करना है पूरा, लेकिन उड़ानों के लेट होने से 10 दिन काम ही बंद रहा
  • – प्रधानमंत्री के विमान को उतारे जाने के लिए किया जा रहा है काम, इंदौर का रनवे सभी बड़े विमानों को उतारने के लिए तैयार

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर रनवे के आखिरी छोर पर टर्नपेड की चौड़ाई बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए रनवे को रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच बंद रखे जाने की घोषणा की गई है, लेकिन लगातार रात की उड़ानें लेट होने के कारण यह काम प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोबारा इंडिगो को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि रात की उड़ानों का संचालन समय पर करें।

उल्लेखनीय है कि देश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो नए बोइंग-777 विमान खरीदे गए हैं। सामान्य विमानों से लगभग दोगुने आकार के इन विमानों को देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर उतारने के जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट इस विमान के उतरने और उडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है।


विमान उतरने के बाद आखिरी छोर पर जाकर आसानी से टर्न ले सके, इसके लिए टर्नपेड को चौड़ा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह काम भी अतिरिक्त सुविधा के लिए किया जा रहा है, अन्यथा रनवे पर इस विमान के उतरने और टर्न लेने में भी कोई परेशानी नहीं है। टर्नपेड को चौड़ा करने का काम 27 मार्च की रात को शुरू किया गया। इसके तहत अन्य उड़ानें प्रभावित न हों, इसलिए यह काम रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच किया जा रहा है, लेकिन शुरुआत से ही इस काम में रात को इंडिगो की उड़ानों के लेट होने के कारण परेशानी आ रही है। पिछले 58 में से 42 दिन उड़ानें 11 बजे के बाद भी आईं, जिससे यह काम समय पर शुरू नहीं हो पाया है।

वहीं 10 दिन ऐसे भी रहे, जब उड़ानें इतनी लेट हुईं कि काम शुरू ही नहीं किया जा सका। इस काम के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रात को विमानतल को बंद रखे जाने के लिए 15 जून तक का समय दिया है, लेकिन उड़ानों के लेट होने के कारण यह काम समय पर पूरा होना मुश्किल है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने इसकी पूरी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी है। साथ ही दोबारा इंडिगो को नोटिस जारी किया है कि समय पर उड़ानों का संचालन करें, जिससे काम समय पर पूरा किया जा सके।

Share:

Next Post

गर्मी में बीयर ने उड़ाए ठेकेदारों के होश, रोज 40 हजार का फटका

Tue May 24 , 2022
बोल्ट केन का पड़ा टोटा… दुकानें ज्यादा होने से नहीं हो रही आपूर्त इन्दौर। गर्मी में शराब की तुलना में बीयर की खपत अधिक होती है और युवा वर्ग भी शराब की तुलना में बीयर की चुस्कियां लेना अधिक पसंद करता है। नई शराब नीति लागू होने से शराब के दामों में 20 फीसदी की […]