खेल

हरभजन ने सुनाया विश्‍वकप से जुड़ा भारत-पाक का किस्‍सा, एमएस धोनी को बताया गेम चेंजर

नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) ने 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया था. भारत की फाइनल मैच में ऐतिहासिक जीत पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खचाखच भरी घरेलू भीड़ के सामने आई थी. लेकिन उससे पहले मोहाली में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत भी कोई कम नहीं थी. अब पूर्व भारतीय स्पिनर ऐस हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.

धोनी ने हरभजन को दी थी ये सलाह
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खुलासा किया है कि उस सेमीफाइनल(semi-finals) मुकाबले में पाकिस्तानी पारी में 33वें ओवर की समाप्ति के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने कप्तान धोनी के साथ बातचीत की था. भारतीय कप्तान ने उन्हें खतरनाक दिख रहे उमर अकमल को विकेट के आसपास गेंदबाजी करने की सलाह दी थी. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली गेंद पर ही भज्जी ने धोनी के कहे मुताबिक गेंदबाजी की और उमर गच्चा खा गए. उमर अकमल का आउट होना उस सेमीफाइनल मैच का टर्निंग प्वाइंट माना गया था.



हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम ‘दिल से इंडिया’ में कहा, ‘यह उन मैचों में से एक था, जहां मुझे लगा कि मैं थोड़ा नर्वस फील कर रहा हूं. मैंने पांच ओवर फेंके थे, जिसमें लगभग 26-27 रन दिए. इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ जहां धोनी ने मुझसे कहा कि भज्जू पा, आप वहां से (विकेट के आसपास) डालेंगे. उमर अच्छा खेल रहा था और मिस्बाह भी रन बना रहे थे. उनके बीच की साझेदारी खतरनाक होती जा रही थी.’

भारत ने 29 रनों से जीता था मुकाबला
हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘फिर मैं गेंदबाजी करने आया और मैंने भगवान को याद किया. मैंने सिर्फ जीत के लिए प्रार्थना की और भगवान ने मेरी बात सुन ली. जैसे ही मैंने विकेट के आसपास बॉल डाला, वैसे ही पहली ही गेंद पर मुझे उमर अकमल का विकेट मिल गया. वह पूरी तरह से मेरी गेंद पर चकमा खा बैठे. अकमल (29 रन) के आउट होने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबदबा बना लिया, जिससे पाकिस्तानी टीम उबर नहीं पाई और उसे 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Share:

Next Post

ओला इलेक्ट्रिक आज करेगी डबल धमाल, कार के साथ पेश कर सकती है नया स्कूटर

Mon Aug 15 , 2022
नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है. हाल ही में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए टीजर में ओला इलेक्ट्रिक कार की एक झलक दिखाई है. इसके साथ ही […]