इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 254 मरीज ही भर्ती हैं अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में

नए 3005 पॉजिटिव मिलने के बाद 15751 उपचाररत मरीजों की संख्या, कल 622 स्वस्थ भी हो गए
इन्दौर। कोरोना संक्रमण (corona infection) की दर में हर 24 घंटे में इजाफा हो रहा है। पूरे देश में 3 लाख से अधिक मरीज मिलने लगे, तो इंदौर में भी अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा कल रात के मेडिकल बुलेटिन में उजागर हुआ, जब 3005 पॉजिटिव (positive) मरीज निकले। मगर राहत की बात यह है कि आज सुबह तक मात्र 254 मरीज अस्पतालों (hospitals)  और कोविड केयर सेंटर (covid care centers) में भर्ती हैं।


देश के बड़े शहरों में मरीजों (patients) की संख्या में कमी आने लगी है, मगर इंदौर में मरीज बढ़ रहे हैं। हालांकि हकीकत में तो दो से तीन गुना मरीज घोषित से ज्यादा ही हैं। 3005 नए कोरोना मरीजों के साथ अब उपचाररत मरीजों की संख्या 15751 हो गई है। बीते 24 घंटे में 622 मरीजों के पूर्ण स्वस्थ होने की जानकारी भी बुलेटिन में दी गई है। 12577 सैम्पलों (samples)  की जांच में ये नए मरीज मिले हैं, जिनमें 208 रिपीट पॉजिटिव भी हैं। इतने मरीजों के मिलने के बाद भी हडक़म्प या घबराहट की स्थिति इसलिए नहीं है, क्योंकि 99 फीसदी से अधिक मरीज 4 से 5 दिन में घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। आज सुबह तक निजी अस्पतालों (private hospitals) में 197 और कोविड केयर सेंटरों में 57 मरीज ही भर्ती हैं। इनमें से भी ऑक्सीजन (oxygen) और आईसीयू बेड (ICU beds) वाले मरीजों की संख्या मात्र 69 ही है, जबकि 185 मरीज ए सिम्प्टोमैटिक ही हैं, जिन्हें एहतियात के रूप में अस्पतालों में भर्ती किया गया और इनमें से बाकी मरीज कोविड केयर सेंटर में इसलिए भर्ती किए गए, क्योंकि उनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है। राधास्वामी कोविड सेंटर में मात्र 34 मरीज ही भर्ती हैं।

Share:

Next Post

BJP का समाजवादी पार्टी पर तंज, जो परिवार का नहीं हुआ वो प्रदेश का क्या होगा?

Thu Jan 20 , 2022
लखनऊ। मुलायम सिंह यादव के कुनबे से एक के बाद एक कई सदस्य भाजपा में शामिल हो रहे है। मुलायम के समधी के बाद बहू अपर्णा यादव और अब साढ़ू प्रमोद गुप्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिए है। इसे सपा के पारिवारिक कुनबे में भगवा पार्टी की बड़ी सेंध मानी जा रही है। अपर्णा […]