खेल

IPL 2022 : मिलर और राशिद खान की तूफानी पारी से जीता गुजरात, चेन्नई को 3 विकेट से हराया

पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) का 29वां मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) (Gujarat Titans (GT)) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 51 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 94 रन की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस छह मुकाबलों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है।


चेन्नई के दिए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगले ओवर में स्पिनर महेश तीक्षणा ने विजय शंकर को आउट कर दिया। विजय शंकर भी खाता नहीं खोल सके। तीक्षणा ने 16 के कुल स्कोर पर गुजरात को एक और झटका दिया। तीक्षणा ने अभिनव मनोहर को कैच आउट कराया। अभिनव 12 रन ही बना सके। गुजरात को आठवें ओवर में ऋद्धिमान साहा के रूप में चौथा झटका लगा। साहा 18 गेंदों में 11 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच तेवतिया भी कुछ खास नहीं कर सके और ड्वेन ब्रावो ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। तेवतिया छह रन ही बना सके।

यहां पिछड़ते दिख रही गुजरात को डेविड मिलर और राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से वापस ला दिया। राशिद खान ने 18वें ओवर में 25 रन बटोरे और मैच को गुजरात की तरफ मोड़ दिया। हालांकि इसके बाद 19वें ओवर में राशिद खान 21 गेदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अंत में डेविड मिलर ने गुजरात को तीन विकेट से जीत दिला दी। मिलर 51 गेंदों में शानदार 94 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए मैच में ड्वेन ब्रावो ने 03 विकेट, महेश तीक्षणा ने 02, रवींद्र जडेजा ने 01 और मुकेश चौधरी ने 01 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। उनके अलावा अंबाती रायुडू ने 46 रन बनाए। आखिरी ओवरों में कप्तान जडेजा ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए और टीम को 169 रन तक पहुंचाया।

गुजरात के लिए अल्जारी जोसेफ ने 02, मोहम्मद शमी और यश दयाल को 01-01 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एमएलसी चुनाव पर आत्ममंथन जरूरी

Mon Apr 18 , 2022
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ भारतीय जनता पार्टी जीत पर जीत दर्ज कर रही है। उत्तरप्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में उसकी शानदार जीत ने यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के गांव, ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर तक उसकी पकड़ मजबूत हुई है। उसकी नीति, नीयत और कार्य संस्कृति पर जनता […]