देश मध्‍यप्रदेश

MP : अस्पताल स्टाफ मनाता रहा दिवाली, लापरवाही के कारण महिला की मौत

सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले (Sagar District) में एक अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के कारण प्रसूति वार्ड में एक 26 वर्षीय महिला (Woman) की मौत हो गई। इसके बाद एक नर्स को निलंबित कर दिया गया और एक डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अस्पताल के स्टाफ पर यह कार्रवाई स्थानीय मीडिया में खबर आने के बाद हुई। इसमें कहा गया था कि कुछ स्टाफ सदस्य के वार्ड के बाहर गलियारे में आतिशबाजी कर रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट महिला की मृत्यु से कुछ घंटे पहले उसकी देखभाल न करने और लापरवाह होने के बारे में थी।


वीडियो देखने के बाद हुई कार्रवाई
दरअसल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गुरुवार रात एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद आतिशबाजी करते हुए और दिवाली मनाते अस्पताल कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। वीडियो देखने के बाद प्रबंधन ने अस्पताल स्टाफ पर कार्रवाई की।

कॉलेज के प्रवक्ता डॉ उमेश पटेल ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर पांच इंटर्न को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पांच इंटर्न को भी स्त्री रोग विभाग के लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में ड्यूटी से हटा दिया गया है।

महिला ने बच्चे को जन्म दिया था
चेतावनी पत्र में कहा गया है कि वीडियो फुटेज देखने और कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद इस घटना को सच पाया गया। शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र मिश्रा ने कहा कि महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि प्रसव के बाद कुछ इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई।

शिकायत में अनुसार महिला ने बच्चे को जन्म दिया था, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसका पूरा ब्यौरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

IPL में इस बल्लेबाज पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली! जानिए वजह

Sun Nov 7 , 2021
नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2022) का नया सीजन शुरू होने से पहले कई टीमों ने धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी कर ली है,क्‍योंकि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) जैसे ही खत्म होगा उसके बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) को लेकर सरगर्मी बढ़ जाएगी। ग्लोबल […]