देश मध्‍यप्रदेश

MP: भिंड के सब्जीमंडी में भीषण आग, दुकानें जलकर खाक; लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान

भिंड। भिंड (Bhind) के मेहगांव (Mehgaov) हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी (vegetable market) में बीती देर रात भीषण आग (Fire) आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से मंडी की सभी दुकानें जलकर खाक (shops burnt down) हो गयीं। इस घटना में सब्जी व्यापारियों का 50 लाख से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए मेहगांव, गोहद, मालनपुर से 10 फायर बिग्रेड बुलायी गई, जिनकी मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू जा सका। जानकारी के अनुसार मेहगांव हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी में बीती देर रात करीब 1:00 बजे अचानक आग भड़क गई, जिससे सब्जी मंडी में स्थित सभी एक के बाद एक 120 दुकानें धू-धू कर जलने लगी।


आग की जानकारी मिलते ही दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती गई और पूरी सब्जी मंडी में फैल गई। वहीं दमकल को भी इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद आग को देखते हुए मेहगांव के साथ साथ मौ गोहद और मालनपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक पूरी मंडी जलकर खाक हो चुकी थी। दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों में आग किसी व्यक्ति द्वारा लगाई गई है, क्योंकि सारी सब्जी मंडी एक साथ जली है, दुकानदारों को कहना है कि ज्यादातर दुकानों में एक-एक लाख रुपये से अधिक की सब्जियां रखी हुई थी जो आग में जलकर खाक हो चुकी है, यहां तक कि दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे भी सब्जी के साथ आग की भेंट चढ़ चुके हैं।

Share:

Next Post

मॉनसून से पहले भारी बारिश बनी मुसीबत! केरल में लैंडस्लाइड का अलर्ट, कई टूरिस्ट स्पॉट बंद

Tue May 21 , 2024
नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (south-west monsoon) भारत (india) की सीमा में प्रवेश करता हुआ 31 मई के आसपास केरल (kerala) की सीमा से टकरा सकता है लेकिन इससे पहले ही केरल और तमिलनाडु (tamil nadu) में अच्छी बारिश (rain) का सिलसिला शुरू हो गया है. तमिलनाडु के कई इलाकों में 20 मई को जमकर बारिश […]