खेल

क्रिकेट में बड़े बदलाव की तैयारी, द्विपक्षीय वनडे सीरीज होगी बंद! नई टी20 लीग कल से

नई दिल्ली: टी20 लीग टेस्ट से लेकर वनडे क्रिकेट तक के लिए खतरा बनी हुई है. एक और नई टी20 लीग कल यानी 13 जुलाई से अमेरिका में शुरू होने जा रही है. 6 टीमों वाली मेजर लीग क्रिकेट कल से खेली जानी है. इससे पहले क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी ने 2027 के बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज कम करने की बात कही है और सुझाव दिया है कि सिर्फ वर्ल्ड कप के एक साल पहले इसका आयोजन किया जाए.

ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि लगातार इसके फैंस की संख्या में गिरावट आ रही है. वनडे के इतिहास की बात करें, 2007 में सबसे अधिक 191 मुकाबले खेले गए थे. यानी 16 साल पहले. वनर्ड कप के 13वें सीजन की बात करें, तो यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है.

एमसीसी की अगुआई कर रहे पूर्व दिग्गज माइक गेटिंग की अगुआई वाली कमेटी ने सुझाव दिया है कि वनडे की संख्या करने से इसकी क्वालिटी में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ग्लोबल कैलेंडर में भी थोड़ी कमी लाई जा सकेगी. अभी टीमों को लगातार मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं. टी20 लीग के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय से लेकर न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तक को ठुकरा चुके हैं. इसने भी आईसीसी की चिंता बढ़ा दी है. आईपीएल की विंडो में भी धीरे-धीरे बढ़ाई जानी है. इसका असर द्विपक्षीय सीरीज पर ही पड़ना है.


टेस्ट के लिए बनेगा स्पेशल फंड
एमसीसी ने यह भी सुझाव दिया है कि टेस्ट के लिए अलग फंड बनाया जाए, क्योंकि बड़े देशों जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को छोड़कर इसके आयोजन से छोटे देशों को नुकसान हो रहा है. पिछले दिनों जिम्बाब्वे बोर्ड ने जानकारी दी थी कि उसे 2 टेस्ट आयोजित करने पर करीब 8 करोड़ खर्च करने पड़े थे. इस कारण उसका वित्तीय घाटा बढ़ रहा है. ऐसे में वह घर की बजाय विदेशी धरती पर टेस्ट खेलना पंसद करेगा.

आईसीसी की ओर से 2027 तक का कार्यक्रम बनाया जा चुका है. ऐसे में इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. इसके बाद धीरे-धीरे वनडे मैचों की संख्या में कटौती की जाएगी. एमसीसी कमेटी की बात करें, तो इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी जैसे कई दिग्गज शामिल हैं.

Share:

Next Post

विपक्षी गठबधंन में अखिलेश यादव को मिलने वाली जिम्मेदारी से तय होगा सपा का राष्ट्रीय कद

Wed Jul 12 , 2023
नई दिल्ली: देश के राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी पिछली बार हारी हुई सीटों पर भी जीत का खाका खींच रही है. साथ ही अपने एनडीए का कुनबा भी बढ़ाने पर काम कर रही है. वहीं कांग्रेस, राजद, जदयू और सपा समेत अन्य विपक्षी […]