इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पब पर छापा, एक हॉल में चार सौ युवक-युवतियां धुएं के बीच झूमते मिले

इन्दौर। त्योहारों (Festivals) के मद्देनजर कल डीसीपी (DCP) और एडीसीपी रात में गश्त (Patrol) पर निकले थे। इस दौरान विजयनगर क्षेत्र (Vijayanagara Area) में एक पब (Pub) चल रहा था। टीम पहुंची तो देखा कि एक हॉल में 400 से अधिक युवक-युवतियां (Youth) भरे हुए थे और पूरे हॉल में धुआं हो रहा था। पुलिस (Police) ने जहां हॉल (Hall) खाली करवाया, वहीं पब मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया। बताते हैं कि इस दौरान भगदड़ में मैनेजर और अन्य स्टाफ भी भाग गया।


कल रात प्रभारी डीसपी रजत सकलेचा और एडीसीपी राजेश व्यास गश्त पर निकले थे। इस दौरान विजयनगर क्षेत्र में पहुंचे तो यहां रे नामक पब एक बजे चल रहा था। बाहर गाडिय़ां खड़ी थीं और अंदर पार्टी चल रही थी। टीम अंदर पहुंची तो देखा कि बेसमेंट में बने एक हॉल में 400 से अधिक युवक-युवतियां भरे हुए हैं और पूरे हॉल में धुआं भरा हुआ है। पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने हॉल को खाली करवाया। इस दौरान मैनेजर और स्टाफ भी भाग गया। पुलिस ने पब बंद करवाया और पब के मालिक पीयूष ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया। व्यास ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने विद्युत मंडल और फायर ब्रिगेड को पत्र लिखकर इसकी जांच करवाने का कहा है, ताकि भविष्य में इस तरह के पब में कोई हादसा न हो। वहीं अब रोजाना रात में पब की चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

जाम गेट पर लग गया जाम, पातालपानी पर भी भीड़ उमड़ी

Sun Jul 31 , 2022
इंदौर। शनिवार को पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण खंडवा रोड पर वाहन रेंगते रहे। कई जगह तो जाम भी लग गया। खासकर महू क्षेत्र के जाम गेट और पातालपानी पर सबसे ज्यादा सैलानी पहुंचे। इंदौर शहर के अलावा आसपास के गांवो से भी शनिवार की छुट्टी का आनंद लेने के लिए युवा […]