खेल देश

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को कहा अलविदा, खिलाडि़यों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, विराट ने लगाया गले

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के सबसे अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद आईपीएल को अलविदा कह दिया है। आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैच के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इस दौरान कार्तिक हाथों में ग्लव्स लिए लिए साथी खिलाड़ियों और फैंस का शुक्रियादा करते हुए मैदान के बाहर जाते हुए दिखाई दिए। कार्तिक ने हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से अपने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, मगर यह सब नजारे बताते हैं कि उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया है।

कैसा रहा दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जो आईपीएल 2008 से लेकर 2024 तक सभी 17 सीजन का हिस्सा रहे हैं। कार्तिक ने इस दौरान कुल 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल का एकमात्र खिताब मुंबई इंडियंस के खेमे में रहते हुए 2013 में जीता।


दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (2008-2010, 2014) के साथ शुरु की थी, इसके बाद वह पंजाब किंग्स (2011), मुंबई इंडियंस (2012-2013), गुजरात लॉयंस (2016-2017), कोलकाता नाइट राइडर्स (2018-2021), और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2015, 2022-2024) का हिस्सा रहे हैं।

आरसीबी के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिनेश कार्तिक को विदाई दी, वहीं विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया और तालियां बजाकर उनके अद्भुत करियर की सराहना की। देखें वीडियो

दिनेश कार्तिक की उपलब्धियां
– दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 257 मैच खेले, जो रोहित के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक मैच हैं। यह जोड़ी केवल धोनी से पीछे है, जो 264 आईपीएल मैच खेलकर इस लिस्ट के टॉप पर हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर का अंत में फिनिशर का रोल अदा किया, जिसने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई। आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 4842 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें पायदान पर रहे।

– दिनेश कार्तिक 37 मैचों में 17 जीत के साथ गौतम गंभीर (61) के बाद केकेआर के सबसे सफल कप्तान रहे। अब इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर 16 जीत के साथ उनके पीछे हैं।

– दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 100 शिकर करने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वह धोनी (190) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शिकार (174) करने वाले खिलाड़ी हैं।

– धोनी के अलावा कार्तिक टूर्नामेंट में 35 से अधिक स्टंपिंग करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। धोनी के 42 स्टंपिंग की तुलना में धोनी के नाम 37 स्टंपिंग हैं। कार्तिक के बाद रॉबिन उथप्पा 32 स्टंपिंग के साथ हैं।

Share:

Next Post

BJP के नोटिस पर जयंत सिन्हा ने दिया जवाब- जरूरी काम से विदेश में हूं, पोस्टल बैलेट से किया था मतदान

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली. झारखंड (jharkhand) की हजारीबाग सीट से निवर्तमान सांसद (mp) जयंत सिन्हा (jayant sinha) को भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने कारण बताओ नोटिस (notice) जारी किया था. पार्टी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि हजारीबाग सीट से मनीष जायसवाल (manish jaiswal) को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से आप […]