देश

Swati Maliwal Case: निर्भया की मां ने अरविंद केजरीवाल को दी सलाह, समर्थन से भावुक स्वाति


नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (delhi women commission)  की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (swati maliwal)  ने उनके समर्थन में वीडियो बनाने के लिए निर्भया की मां ( nirbhaya’s mother) का धन्यवाद किया। कहा कि निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ की लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मेरे समर्थन मे वीडियो बनाई तो दिल भावुक हो गया।


निर्भया की माता को याद करते हुए स्वाति ने कहा कि जब मैं बच्चियों के रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था। आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं कि अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी बीजेपी का एजेंट बता देंगे।

निर्भया की मां आशा देवी ने एक वीडियो में कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ बहुत गलत हुआ है। वह स्वाति मालीवाल को बहुत अच्छे से जानती हैं। उनसे कई बार मुलाकात हुई है और साथ में बहुत काम भी किया है। उन्होंने हमारी बेटी के मामले में भी बहुत मदद की। मैंने कई महिलाओं के केस के बारे में उनसे बात की थी। उन्होंने जितना हो सके मदद की है। आशा देवी ने कहा कि अगर इतनी पावरफुल महिला सुरक्षित नहीं हैं तो आम महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आज की तारीख में किसी बच्ची के साथ कुछ होता है तो दस जगह धक्के खाओ, इंसाफ तो बहुत दूर की बात है। वादा करना अलग चीज है उस पर काम करना अलग चीज है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

इससे पहले उनके साथ घटी घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वाति ने कहा था कि मैंने जब केस दर्ज कराई तो मेरे खिलाफ नेताओं और वालंटियर की पूरी फौज लगा दी गई। मुझे बीजेपी का एजेंट बुलाया गया। मेरा चरित्र हरण कराया गया। काट पीट के वीडियो लीक की गई। सबूत से छेड़छाड़ करी गई। आरोपी के लिए खुद सड़क पर उतर गए और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या होगी। मैं इसे नहीं मानती। कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए।

Share:

Next Post

47 बरस के सफर में हमने यही गुर आजमाया है... कागज पर आग लगाकर सच को महकाया है...

Thu May 23 , 2024
इस कदर आपने अपना बनाया…कि उम्र के हर लम्हे ने आपकी दुआओं से निखरकर नूर पाया… 47 बरस का साथ… आपके अपनेपन की सौगात… क्या नहीं है हमारे पास… कभी बालपन में घुटनों के बल रेंगता… अपने प्राण-पुरुष संस्थापक स्व. नरेशचंद्रजी चेलावत की उंगली पकड़कर चलता… अपने असंख्य पाठकों की छाया में पलता अग्रिबाण आज […]