देश

जंगली बिल्ली का आतंक, अब तक 21 पहुंचे अस्पताल; सोते हुए लोगों को बना रही शिकार

देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल में एक जंगली बिल्ली आतंक का पर्याय बन चुकी है. यह जंगली बिल्ली अब तक 21 लोगों को काट चुकी है. अब लोग रात को गर्मी से बचने के लिए घर के बाहर सोने से कतरा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, देहरा के ग्राम पंचायत बीहण में जंगली बिल्ली ने पिछले एक महीने से लोगों पर हमला कर दहशत फैला रखी है. यह बिल्ली रात में सो रहे लोगों को काट रही है, जिसके कारण अब तक 21 लोग घायल हो चुके हैं. जंगली बिल्ली नंगल गांव में लोगों पर हमला कर रही है. यह बिल्ली रात में सो रहे लोगों के हाथ, पैर और अन्य अंगों को काट लेती है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी. उधर, कुछ लोगों ने बिल्ली को देखा है, लेकिन उसका ठीक से पता नहीं चल पा रहा है. घायलों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में इलाज दिया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रामीणों में जंगली बिल्ली का खौफ है. लोग रात में घर के बाहर निकलने से डर रहे हैं. कुछ लोग घर के अंदर भी जमीन पर सोने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें जंगली बिल्ली को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं. विभागों ने लोगों को सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की हिदायत दी है.


विद्युत विभाग के रिटायर्ड एक्सईएन कमल नैन डोगरा ने कहा कि लोगों में जंगली बिल्ली की दहशत है. सोते हुए बिल्ली काट रही है. अब ग्रामीण भीषण गर्मी में घर के अंदर ही सो रहे हैं. यहां तक रिश्तेदार भी नंगल गांव का रुख नहीं कर रहे हैं. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भी सूचित किया गया है, वेटनरी डिपार्टमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग भी जंगली बिल्ली को ढूंढने में लगे हैं.

नंगल गांव कि एक महिला ने बताया कि वह रात को बरामदे में सो रही थी कि अचानक उसकी कोहनी में बिल्ली ने काटने की कोशिश की और उक्त महिला को करंट लगने जैसा प्रतीत हुआ. वहीं उसी गांव कि अन्य महिलाओं को बिल्ली ने हाथ और पैर की उंगलियों ने काटा है. यहां पुरुष भी जंगली बिल्ली का शिकार हुए हैं.

ग्राम पंचायत बीहण के प्रधान तरसेम ने बताया कि पिछले एक महीने से जंगली बिल्ली ने उनकी पंचायत के नंगल गांव के 18 लोगों को काटा है. इनमें महिलाएं अधिक है और यह सभी अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे. बिल्ली रात में हाथ या पैर में काटती थी. पहले हमने सोचा कि लोगों का बहम है. लेकिन दो दिन पहले एक साथ एक ही रात में बिल्ली ने 8 लोगों को काट लिया. प्रधान तरसेम ने कहा कि अब तक 21 लोगों को बिल्ली ने काटा है. उनमें से सिर्फ चार लोगों ने ही बिल्ली को देखा है. बिल्ली द्वारा काटे गए लोगों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में वेक्सिनेशन लगाई जा रही है.

Share:

Next Post

'बिना इजाजत मुझे पैदा क्यों किया?' लड़की ने मां-बाप पर किया केस, जमकर हुआ बवाल

Wed May 22 , 2024
डेस्क: जब पति-पत्नी, मां-बाप बनते हैं तो उनके लिए बेहद खुशी का मौका होता है. वो आने वाले बच्चे के लिए पहले से ही प्लानिंग करने लगते हैं. जब बच्चा पैदा होता है मां-बाप और उनका पूरा परिवार बेहद खुश होता है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि पैदा होने वाले बच्चे को इसके बारे […]