देश मनोरंजन राजनीति

Shashi Tharoor और Kangana में जुबानी जंग, जानिए किस बात पर


मुम्बई । अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में गृहणियों को वेतन देने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

शशि थरूर (Shashi Tharoor) का कहना है कि वह पूरी तरह इसके पक्ष में हैं. उन्होंने ट्वीट किया,‘घर के कामकाज को वैतनिक पेशे के रूप में मंजूरी देने और राज्य सरकार द्वारा घरेलू महिलाओं को मासिक वेतनमान देने के कमल हासन के विचार का मैं स्वागत करता हूं. इससे घरेलू महिलाओं की सेवाओं को मान्यता मिलेगी और उसका मौद्रीकरण होगा. इससे वे सशक्त होंगी और उनकी स्वायत्तता पैदा होगी.

वहीं, शशि थरूर की इस बात का कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने विरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,‘हमारी जो लैंगिक स्थिति है, उसे लेकर हमारे प्यार के बदले दाम नहीं तय करें. अपनों के लिए मातृत्व निभाने के लिए हमें भुगतान न करें. अपने घर के छोटे से साम्राज्य की रानी होने के लिए हमें वेतन की जरूरत नहीं है. हर चीज को कारोबार की नजर से देखना बंद कीजिए. आपकी महिला को बस आपके प्यार- सम्मान की जरूरत है, उसके प्रति अपने आप को समर्पित कर दें.’

‘सभी महिलाएं आपकी तरह सशक्त हों’
इस पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, ‘मैं कंगना की इस बात से राजी हूं कि घरेलू महिला के जीवन में कई ऐसी चीजें हैं, जो दाम से परे हैं. लेकिन यह इन चीजों की बात नहीं है बल्कि अवैतनिक कार्य को मान्यता देने और हर महिला के लिए मूलभूत आय सुनिश्चित करने की बात है. मैं तो चाहूंगा कि आपकी भांति ही सभी भारतीय महिलाएं सशक्त बनें.’

कमल हासन ने पिछले महीने की थी घोषणा
बता दें कि पिछले महीने कमल हासन (Kamal Haasan) ने वादा किया था कि इस साल तमिलनाडु (Tamil Nadu) में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सभी परिवारों को इंटरनेट के साथ कंप्यूटर देने, किसानों को कृषि-उद्यमियों में तब्दील करने और घरेलू महिलाओं का वेतन भुगतान किया जाएगा.

Share:

Next Post

ISRO वैज्ञानिक का दावा, जहर देकर मारने की कोशिश हुई थी

Wed Jan 6 , 2021
बंगलूरू। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वरिष्ठ वैज्ञानिक तपन मिश्र ने दावा किया है कि तीन साल पहले उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश हुई थी। उन्होंने दावा करते हुए बताया कि 23 मई 2017 को इसरो मुख्यालय में प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान उन्हें खतरनाक आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड डोसे की चटनी में मिलाकर दिया गया […]