देश

दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट से पक्षी टकराया, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली: दिल्ली से लेह जा रहे स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के इंजन से पक्षी टकरा गया. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और यात्रियों को सामान्य रूप से उतार लिया गया. इस मामले पर स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता का कहना है कि स्पाइसजेट बी737 विमान ने दिल्ली से लेह के लिए उड़ान भरी थी. इंजन 2 पर एक पक्षी के टकरा गया, जिसके बाद फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आई.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग नहीं हुई है बल्कि सामान्य लैंडिंग हुई है. इससे पहले एमिरेट्स की एक फ्लाइट मुंबई में अचानक उतरना पड़ा था. लैंडिंग से कुछ समय पहले फ्लेमिंगो पक्षियों से टकरा गई थी. इस घटना से विमान क्षतिग्रस्त हो गया और कई पक्षी मर गए थे. दुबई से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला बोइंग 777 जमीन से लगभग 300 मीटर ऊपर पक्षी से टकराया था, जिसके चलते 39 फ्लेमिंगो की मौत हो गई थी.


प्राणी विज्ञानी चिन्मय जोशी का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समीक्षा करने की जरूरत है. वन विभाग और वन्यजीव विशेषज्ञों के समन्वय से एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से वाइल्डलाइफ कनफ्लिक्ट मिटिगेशन और मैनेजमेंट प्लान की समीक्षा की जानी चाहिए.

नवी मुंबई में पर्यावरण संरक्षण संगठन नैटकनेक्ट फाउंडेशन के निदेशक बी एन कुमार ने कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि एमिरेट्स विमान पक्षियों से कैसे टकराया? कुमार ने सवाल किया कि पायलट ने रडार पर पक्षियों को क्यों नहीं देखा? कुमार ने कहा, “अगर कोई यात्री पक्षी के टकराने से प्रभावित होता, तो यह वैश्विक सुर्खियां बनता, लेकिन 40 फ्लेमिंगो की मौत अधिकारियों और शहरी योजनाकारों के लिए थोड़ी चिंता की बात लगती है.”

Share:

Next Post

हाई स्कूल एग्जाम के नतीजे देख BJP पर बिफरे कमलनाथ, कहा- 'राज्य में शिक्षा महत्वहीन होती जा रही'

Sun May 26 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद अब शिक्षा (Education) को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा है. मध्य प्रदेश […]