खेल

विराट कोहली ने लिया लंबा ब्रेक! T20 वर्ल्ड कप के लिए इस तारीख को हो सकते हैं रवाना

डेस्क: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का पहला ग्रुप अमेरिका की उड़ान भर चुका है. पहले ग्रुप में रवाना होने वालों में रोहित शर्मा,राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठोर के अलावा जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम रहे. इसी ग्रुप के साथ विराट कोहली को भी जाना था लेकिन ऐसी रिपोर्ट है कि उन्होंने BCCI से अपना ब्रेक बढ़वा लिया है यानी उसे थोड़ा लंबा करा लिया है. ऐसे में अब दो सवाल खड़े होते हैं. पहला, T20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली कब तक रवाना होंगे? और दूसरा, क्या वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला वॉर्म-अप मैच नहीं खेलेंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले से RCB के बाहर होने के बाद विराट कोहली थोड़े आहत से हो गए. उसके बाद उन्होंने BCCI से अपने ब्रेक को बढ़ाने की मांग की. BCCI ने भी विराट के फैसले का सम्मान किया और उनके रवानगी की तारीख को आगे के लिए बढ़ा दिया.


BCCI के एक अधिकारी ने इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कोहली ने हमें बताया कि वो टीम को थोड़ा लेट से जॉइन करेंगे. BCCI ने उनकी इस रिक्वेस्ट का सम्मान किया है. इसलिए उनके वीजा अपॉइन्टमेंट की डेट को भी आगे के लिए बढ़ा दिया गया है. अब सवाल है कि विराट कोहली अगर अभी नहीं गए तो T20 वर्ल्ड कप के लिए फिर कब तक उड़ान भरेंगे. इस बारे में BCCI के अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में जो लिखा गया उसके मुताबिक विराट 30 मई तक न्यूयॉर्क के लिए ऱवाना हो सकते हैं. अब इसका सीधा मतलब है कि फिर वो वॉर्म-अप मैच मिस कर सकते हैं और सीधे T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलते दिख सकते हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को अपना इकलौता वॉर्म-अप मैच 1 जून को बांग्लादेश से खेलना है. लेकिन, अगर विराट 30 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना ही होंगे तो फिर उनके वॉर्म-अप मैच में खेलने की संभावना ना के बराबर ही है. मतलब वो सीधे 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच खेलते दिख सकते हैं.

Share:

Next Post

दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट से पक्षी टकराया, बड़ा हादसा टला

Sun May 26 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली से लेह जा रहे स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के इंजन से पक्षी टकरा गया. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और यात्रियों को सामान्य रूप से उतार लिया गया. इस मामले पर स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता का कहना है […]