इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कान्ह नदी के किनारे किया कब्जा, निगम ने हटाया

  • आज सुबह कार्रवाई के दौरान काफी देर तक चलता रहा हंगामा

इन्दौर। नगर निगम की टीम ने आज सुबह नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पीछे कान्ह नदी के किनारों पर किए गए कब्जे को हटाने की कार्रवाई शुरू की तो वहां हंगामा हो गया। कार्रवाई को लेकर विरोध चलता रहा, लेकिन निगम अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की मदद से कब्जा हटा दिया। नगर निगम द्वारा कान्ह नदी के कई किनारों पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं और इसी के चलते संजय सेतु, शिवाजी मार्केट, चंद्रभागा, मच्छी बाजार और जयरामपुर कॉलोनी क्षेत्र में कई कार्य कराने के साथ-साथ वहां आसपास के हिस्सों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया था।


निगम अफसरों को शिकायत मिली कि नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पीछे कान्ह नदी के हिस्सों में कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और इस मामले को लेकर कोर्ट में भी प्रकरण दायर किया गया था। निगम अधिकारी पीएस कुशवाह के मुताबिक आज सुबह रिमूवल टीम की मदद से वहां हुए कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा कर कार्रवाई रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मदद से जैसे-तैसे कब्जा हटाया गया। अधिकारियों के मुताबिक एनजीटी के नियम कायदों के मान से और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के चलते उक्त कब्जा बाधक बन रहा था।

Share:

Next Post

एयरपोर्ट की रौनक गायब... सारे शॉपिंग काउंटर बंद

Fri May 24 , 2024
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्री सुविधाएं लगातार कम और बंद होती जा रही है। कल से एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा के लिए लगे 12 शॉपिंग काउंटर्स बंद हो गए हैं। शॉपिंग काउंटर्स पर ताले लगने के बाद अब एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सिर्फ खाने-पीने के स्टॉल्स रह […]