भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एसवी स्कूल में छात्र परिषद का गठन

संतनगर। साधु वासवानी स्कूल के नंदवानी आडिटोरियम में शनिवार को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र परिषद के चुनाव में जीतने वाले विद्यार्थी जिसमें हैड गर्ल पद के लिए कु. जिया गिदवानी, कु. मुस्कान उद्यानी, सचिव कु. राखी नागवानी, महासचिव कु. हर्षा डाबी, अनुषासन सचिव दामिनी धनराजानी, पुस्तकालय सचिव रिमझिम धनवानी, क्रीड़ा सचिव रिया भैरवे, प्राची यादव, विज्ञान सचिव श्रुति मेवाड़ा, अंजली मालवीय, प्रार्थना सचिव जिया रुपानी, सांस्कृतिक सचिव मुस्कान दास, मनीशा सावलानी, भ्रमण सचिव टीशा रुपानी, विशेष प्रतिनिधि मीनाली श्रीवास, नीलम थद्धानी, मेघा विश्वकर्मा, एकता कुशवाह है। इन सभी विद्यार्थियों को देशभक्त कर्नल नारायण पारवानी द्वारा शपथ दिलवायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वासदेव मोतियानी ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिकतर बच्चों से अपेक्षाएं की जाती है। कार्यक्रम में पीआरओ दीपा आहूजा, रुपाली मेशराम, सुनीता झूरानी, ज्योति शेवानी, ममता शेवानी, आशा रीझवानी, पूजा दादलानी, भारती संभवानी, पूनम वाधवानी, लता आसनानी, नरेश फूलचंदानी, राम पाराषर उपस्थित थे।

Share:

Next Post

भोपाल: मां की मौत के बाद युवती ने मुख्यमंत्री से की भाई-बहन समेत इच्छा मृत्यु की मांग

Sun Oct 11 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में रहने वाली एक 27 वर्षीय युवती ने अपनी मां की मौत होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भाई-बहन समेत इच्छा मृत्यु की मांग की है। युवती का नाम प्रियंका रजक बताया गया है। वीडियो में प्रियंका ने […]