टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया Smart TV, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi)। झिओमी (Xiaomi) ने भारत (India) में अपना नया स्मार्ट टीवी (New smart TV) लॉन्च (launch) कर दिया है, जिसका नाम Smart TV A32 (2024) है और इसमें 32 Inch का स्क्रीन है. यह एक बजट टीवी है और 4-star BEE सर्टिफिकेशन के साथ आता है और यह बेहतर इलेक्ट्रिसिटी सेविंग के साथ आता है।

Xiaomi Smart TV A 32 2024 एडिशन में मेटेल बेजेल का इस्तेमाल किया है, जो इसके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है. इस स्मार्ट टीवी में 32 Inch HD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ शाओमी का Vivid Picture Engine मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से यूजर्स को वाइब्रेंट कलर मिलेंगे।


Xiaomi Smart TV की क्या है कीमत?
Xiaomi Smart TV A32 2024 एडिशन को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो एक लॉन्च प्राइस है. इसकी सेल 28 मई से शुरू होगी. इसे Mi.com, Amazon, Flipkart और Xiaomi Retail स्टोर से खरीदना चाहिए।

Xiaomi की टीवी में मिलेगी इतनी स्टोरेज
Xiaomi की यह स्मार्ट टीवी 8GB स्टोरेज, लो लेटेंसी मोड और मल्टीपल कनेक्टिविटी पॉर्ट्स के साथ आता है. इसमें डुअल बैंड वाई-फाई और Miracast दिया है. यह Google TV के साथ आता है।

कंपनी ने दिया है सिंपल यूजर इंटरफेस
Xiaomi Smart TV A32 सिंपल यूजर इंटरफेस के साथ आता है. इसमें 20W Dolby Audio टेक्नोलॉजी और TS Virtual X compatibility मिलती है।

4-star BEE रेटिंग के साथ आती है
यह टीवी 4-star BEE सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जबकि पुराना मॉडल 2-star रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में 24 पर्सेंट ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी सेविंग करता है।

150 से अधिक टीवी चैनल्स देख सकेंगे
Xiaomi TV+ की मदद से यूजर्स मुफ्त में 150 से अधिक टीवी चैनल्स को बिना किसी चार्ज के मुफ्त में एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही इसमें बच्चों के लिए Kids Mode, लाइव स्पोर्ट के फीचर मिलते हैं।

Share:

Next Post

अनजान रास्ते पर सफर... Google Maps का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, कार नदी में गिरी

Mon May 27 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल मैप (Google Maps) दुनियाभर में पॉपुलर मैप सर्विस (Popular Map Service) है. इसका इस्तेमाल अनजान रास्तों पर अपने लिए सही राह पता करने के लिए किया जाता है। क्या हो अगर आपको रास्ता दिखाने वाला ‘गलत रास्ते’ पर ले जाए. Google Maps के साथ कई बार ऐसा हो चुका है. […]