खेल

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे मारिन सिलिक

पेरिस। क्रोएशिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी (Croatia’s star tennis player) मारिन सिलिक (Marin Cilic) ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल (French Open semifinals) में प्रवेश कर लिया है। सिलिक ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव (Andrei Rublev) को हराकर अपने पहले फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


सिलिक ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में रुबलेव को 5-7, 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 (10/2) से हराया। इसके साथ ही सिलिक सभी चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले क्रोएशियाई बन गए हैं।

2014 यूएस ओपन चैंपियन सिलिक रविवार के फाइनल में जगह बनाने के लिए नॉर्वे के आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड या डेनिश होल्गर रूड से खेलेंगे।

सिलिक ने प्री-क्वार्टरफाइनल में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराया था। वह 2017 और 2018 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे।

वहीं रुबलेव ने पिछले दौर में 11वीं वरीयता प्राप्त जे सिनर को सीधे सेटों में हराया था। फ्रेंच ओपन में भी यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह 2020 में भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

अप्रैल 2022 में, रूबलेव ने सर्बिया ओपन के फाइनल में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब अपने नाम किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विस्तारा एयरलाइन पर डीजीसीए ने लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

Fri Jun 3 , 2022
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation – DGCA)) ने निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी विस्तारा (airline company vistara) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना (10 lakh fine) लगया है। डीजीसी ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में विस्तारा एयरलइन पर यह कार्रवाई की है। विमान नियामक ने गुरुवार को […]