बड़ी खबर

पापा, आपके सपने, मेरे सपने और आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां हैं – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा, पापा (Papa), आपके सपने, मेरे सपने (Your Dreams My Dreams) और आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां हैं (Your Aspirations are My Responsibilities) । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके बेटे व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि राजीव गांधी की आकांक्षाएं पूरी करना उनकी जिम्मेदारी है।


राहुल गांधी ने अपनी भावनात्मक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा, “पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां। आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा।” राजीव गांधी वर्ष 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री थे। साल 1991 में उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर के एक चुनावी रैली के दौरान की गई थी। यहां लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने आत्मघाती बम विस्फोट के जरिए राजीव गांधी को मारा था।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने दिल्ली में वीरभूमि पर उनको श्रद्धांजलि दी। वीर भूमि पहुंचने वाले कांग्रेस नेताओं में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेता शामिल रहे।

राजीव गांधी को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायती राज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।”

कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “देश में संचार क्रांति के जनक और शांति-सद्भाव के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। अपनी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।”

Share:

Next Post

देशभर में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि

Tue May 21 , 2024
देहरादून । देशभर में (Across the Country) पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Former Prime Minister Late Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) मनाई गई (Celebrated) । कांग्रेस भवन में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस संसदीय दल की […]