देश मनोरंजन

कैंसर से पीड़ित राखी सावंत को जान से मारने की धमकी, इस शख्‍स पर लगाया आरोप

नई दिल्‍ली (New Delhi)। राखी सावंत(Rakhi Sawant) पिछले कुछ दिनों से अस्पताल (hospital)में हैं जहां उनका ट्यूमर का इलाज (tumor treatment)चल रहा है। इस दौरान राखी के साथ उनके एक्स पति रितेश सिंह(Ex-husband Ritesh Singh) हैं जिन्होंने हाल ही में बताया कि राखी की सर्जरी सक्सेसफुल रही है। वहीं खबर आ रही है कि राखी को इस बीच जान से मारने की धमकी मिल रही है। राखी के एक्स पति रितेश ने इस बारे में बताया था, लेकिन अब राखी की वकील ने भी इसे कन्फर्म किया है कि हां उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

डिस्चार्ज होकर करेंगी शिकायत दर्ज


राखी की वकील फालगुनी ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरी क्लाइंट राखी सावंत को कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हमने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा है, लेकिन अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो वह फिलहाल कुछ नहीं कर पाएंगी। हालांकि उनके डिस्चार्ज होते ही सबसे पहले वह शिकायत दर्ज करेंगी।’

राखी की हालत नाजुक

इससे पहले रितेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘राखी का ऑप्रेशन सक्सेसफुल रहा, लेकिन उनकी हालत थोड़ी नाजुक है। उनका डायबिटीज और बीपी कम ज्यादा हो रहा है। वह काफी स्ट्रेस में थीं। उन्हें कुछ महीनों के लिए बेड रेस्ट के लिए बोला गया है। अभी उन्हें 15 दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।’

धमकी देने वालों को रितेश का मैसेज

रितेश ने फिर बताया था कि राखी को धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा था कि मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि राखी को धमकियां मिल रही हैं। कोई हमें मारना चाहता है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है और हम जल्द सारी डिटेल्स देंगे। जो हमें धमकी दे रहे हैं वो हमसे दूर रहें। अगर मुझे या राखी को कुछ भी हुआ तो देखो मैं क्या करता हूं।

Share:

Next Post

स्वाति केस को लेकर लिखी LG की चिट्ठी पर आप का पलटवार, मालीवाल को बताया भाजपा का मोहरा

Wed May 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुई कथित मारपीट मामले पर मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस तरह की घटना दुनियाभर में भारत की छवि को खराब करती है। इस पर आप ने पलटवार करते हुए कहा, […]