बड़ी खबर राजनीति

स्वाति केस को लेकर लिखी LG की चिट्ठी पर आप का पलटवार, मालीवाल को बताया भाजपा का मोहरा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुई कथित मारपीट मामले पर मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस तरह की घटना दुनियाभर में भारत की छवि को खराब करती है। इस पर आप ने पलटवार करते हुए कहा, एलजी की चिट्ठी से साफ है कि स्वाति मालीवाल भाजपा के लिए काम कर रही हैं।

उपराज्यपाल ने अपने बयान में कहा कि मालीवाल पर कथित हमले की खबरों से वे आहत हैं। एक दिन पहले मालिवाल ने दुखी मन से उन्हें फोन किया था और अपने दर्दनाक अनुभव के साथ अपने ही लोगों द्वारा उन्हें दी गई धमकी और अपमान के बारे में विस्तार से बताया। मालीवाल ने सबूतों से कथित छेड़छाड़ और जबरदस्ती किए जाने पर भी चिंता व्यक्त की। एलजी ने कहा, मुझे उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट करेंगे, लेकिन उनकी चुप्पी काफी कुछ स्पष्ट करती है।


इस पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में 25 और पंजाब में एक जून को चुनाव होने हैं, तब तक भाजपा ऐसे ही रोज नए हथकंडे अपनाएगी। उपराज्यपाल शायद भूल गए हैं कि देश के लिए मेडल जीतने वाली पहलवान बेटियां, इसी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी थीं। धूप और बरसात में भी बैठी थी। भाजपा सांसद के खिलाफ एफआईआर करानी थी। एलजी ये बताएं कि आप के अधीन दिल्ली पुलिस ने एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की। एफआईआर भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी। मगर मुकदमे के बाद भी भाजपा सांसद उस समय क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘स्वाति मालीवाल को चुनाव से ठीक पहले इस षडयंत्र का मोहरा बनाया गया है। यह उनसे दिल्ली महिला आयोग में हुए भर्ती घोटाले की जांच के चलते कराया जा रहा है।’

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, ‘महिला सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह की शर्मनाक घटनाएं और सरकार की तरफ से असंवेदनशील व षड्यंत्रकारी अवमाननापूर्ण प्रतिक्रिया देश की छवि खराब करती है।’

Share:

Next Post

आलिया भट्ट की नागरिकता को लेकर डिस्कशन के बीच एक्ट्रेस का पोस्ट- कोई बहस नहीं...

Wed May 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। सोमवार को मुंबई में इलेक्शन(Elections in Mumbai) थे और आम नागरिक (ordinary citizens)से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs)तक सभी वोट देने पहुंचे। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स वोट देने आए थे। हालांकि आलिया भट्ट ने वोट नहीं दिया। अब यह […]