खेल

IPL 2024: फाइनल आज, बारिश ने बढ़ाई टेंशन, मैच धुला तो जानें कैसे होगा विजेता का फैसला

नई दिल्ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आईपीएल 2024 फाइनल (IPL 2024 Final.) आज यानी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले चेन्नई में हुई बारिश (Rain) ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। अचानक आई बारिश ने शनिवार को केकेआर को अपना प्रैक्टिस सेशन (Practice session) बीच में ही रोकने पर मजबूर किया। शनिवार को एसआरएच के खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया था, वहीं केकेआर दूधिया रोशनी में प्रैक्टिस करना चाहता था, मगर बारिश ने मंसूबों पर पानी फेर दिया। केकेआर के खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलकर वॉर्मअप शुरू ही किया था कि मैदान पर बारिश ने दस्तक दे दी। हालांकि ग्राउंड स्टाफ समय रहते इस मैच में इस्तेमाल की जाने वाली चौथी पिच को कवर करने में कामयाब रहा।


मगर अब फैंस के जहन में केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि अगर फाइनल के दिन भी बारिश रही तो क्या होगा? क्या आईपीएल 2023 की तरह आईपीएल 2024 फाइनल के लिए भी रिजर्व डे है या नहीं? अगर बारिश के चलते रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाया तो विजेता का फैसला कैसे होगा…वगैरा-वगैरा। तो आइए बिना किसी देरी के इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं-

– आपकी जानकारी के लिए बता दें, केकेआर वर्सेस एसआरएच आईपीएल 2024 फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर 26 मई को बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन यानी सोमवार 27 मई को मैच पूरा किया जाएगा।

– अगर आईपीएल फाइनल के दिन बारिश खलल डालती है तो मैच का नतीजा DLS मैथड के जरिए भी निकला जा सकता है।

– अगर केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल मैच के रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो अंपायर नियमित समय में कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराने को देखेंगे। अगर इसका भी समय नहीं मिलता तो अंपायर सुपर ओवर का इंतजार करेंगे।

– अगर बारिश के चलते केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल मैच रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जाता तो फैसला पॉइंट्स टेबल के आधार पर होगा। इस स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा क्योंकि वह प्लेऑफ में पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहते हुए पहुंची थी।

कैसा रहेगा आज चेन्नई के मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 26 मई केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल के दिन बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने और कम नमी की संभावना है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी के उत्तर में चक्रवात रेमल के कारण मामूली बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जो संभावित रूप से तमिलनाडु की राजधानी को प्रभावित कर सकता है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में कट्टपंथियों ने इसाइयों पर किया हमला, कुरान के अपमान का आरोप दो को अधमरा किया

Sun May 26 , 2024
लाहौर. कुरान (Quran) के अपमान के आरोप में कट्टरपंथी इस्लामवादियों (radical islamists) के नेतृत्व में भीड़ ने शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में ईसाइयों (Christians) पर हमला कर दिया, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम दो सदस्य घायल हो गए. यह घटना सुबह लाहौर (Lahore) से करीब 200 किलोमीटर दूर पंजाब के […]