बड़ी खबर राजनीति

तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, बोले- बिहार ने 39 सांसद दिए, फिर भी प्रधानमंत्री ने किया सौतेला व्यवहार

नालंदा (Nalanda) । पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को दियारा क्षेत्र के पतलापुर में चुनावी सभा (Election Rally) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बेड रेस्ट पर भेजकर ही हम रेस्ट लेने वाले हैं। बिहार ने 40 में से 39 सांसद दिया, इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। प्रधानमंत्री नौकरी, गरीबी, महंगाई पर बात नहीं करते हैं। इस बार पाटलिपुत्र की जनता उनको सबक सिखायेगी।

अपनी बहन डॉ. मीसा भारती के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कमर में चोट लगने पर डॉक्टर ने तीन सप्ताह बेड रेस्ट करने को कहा था। लेकिन मैंने कहा कि जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जायेगा हम रूकने वाले नहीं हैं। पाटलिपुत्र से मीसा भारती जीतकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हाथ मजबूत करेगी।


तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 माह में नौकरी देने का काम किया। चाचा ने कहा था कि जो 14 में आए हैं 24 में चले जाएंगे। उसी काम में भतिजा लगा हुआ है। लेकिन भाजपा के लोगों ने चाचा को हाईजैक कर लिया। हमारी सरकार बनते ही एक करोड़ सरकारी नौकरी, बहनों को प्रति वर्ष एक लाख रुपये (यानी प्रतिमाह 8333 रुपये), 200 यूनिट बिजली मुफ्त, 10 किलो अनाज, 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे। साथ ही अग्निवीर योजना को समाप्त किया जायेगा। मौके पर राजद प्रत्याशी मीसा भारती, पूर्व मंत्री रामानंद यादव, केडी यादव समेत अन्य नेता थे। अध्यक्षता सत्यानंद यादव ने किया।

तेजस्वी यादव ने बिंद व चंडी की जनसभा में कहा कि आप (जनता) हमको वोट दीजिए, हम आपको नौकरी देंगे। विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य खतरे में है। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आज युवाओं के हाथों में डिग्री तो है, लेकिन काम नहीं। बेरोजगारी का दंश झेलने को वे मजूबर है।

वहीं वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वोट मांगने के लिए निकले हुए हैं। सभी भाषणों में वे तथ्यहीन बातें बोलकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। वे बिहार को लेकर मुगालते में हैं। बिहार के लोग इस बार पीएम के झांसे में नहीं आने वाले हैं। वे शनिवार को भोजपुर, नालंदा और पटना में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

Share:

Next Post

जाह्नवी कपूर अपनी वैनिटी में हमेशा रखती है यह सामान, कपिल के शो में राजकुमार राव ने खोला राज

Sun May 26 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । कॉमेडी किंग (comedy king)कपिल शर्मा के शो(Kapil Sharma’s show) का अगला एपिसोड काफी खास (episode very special)रहने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform)नेटफ्लिक्स पर प्रसारित(aired on netflix) होने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अगले मेहमान होंगे फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लीड एक्टर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर। […]