देश

राजस्थान में गर्मी का पारा हाई, फलौदी में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान, दिल्ली में लू का रेड अलर्ट

नई दिल्ली. मई (may) खत्म होने के कगार पर है, ज्येष्ठ के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ गर्मी (heat) भी अपने भयंकर स्तर पर पहुंच रही है. राजस्थान (Rajasthan) में तो भीषण गर्मी (extreme heat) का प्रकोप दिख रहा है, जहां (Mercury) पारा 50 डिग्री सेल्सियस (50 degree Celsius) तक पहुंच गया है. मौसम केंद्र (weather station) जयपुर के अनुसार, राजस्थान के फलौदी (Phalodi) में दिन में अधिकतम तापमान (temperature) 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बता दें कि साल 2016 में 15 मई को सबसे अधिक तापमान 51 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

केंद्र ने कहा कि जैसलमेर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 47 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 46.9 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उधर, राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को मौसम का पारा हाई ही रहा.

मतदान के दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान, 46.9 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़- 46.8 डिग्री सेल्सियस, नरेला- 46.7 डिग्री सेल्सियस. इसके साथ ही अगले 4 दिनों के लिए दिल्ली में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

कहां कितना तापमान
फलोदी 50.0 डिग्री सेल्सियस (सीजन का सर्वाधिक)

बाड़मेर 48.8
जैसलमेर 48.0
बीकानेर 47.2
चूरू 47.0
जोधपुर 46.9
गंगानगर 46.5
कोटा 46.3
जयपुर 43.8

कांग्रेस ने सीएम को घेरा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य में पानी और बिजली संकट का समाधान खोजने के बजाय अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. डोटासरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार लोगों को बिजली और पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है, इसलिए इस भीषण गर्मी में भी ग्रामीण इलाकों में कई लोग पीने के पानी के लिए मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं. उन्होंने दावा किया कि “शहरी इलाकों में लोग टैंकरों से पानी खरीदने पर बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं. सरकार की लापरवाही के कारण, राज्य में गंभीर बिजली संकट पैदा हो गया है और सरकार राज्य की राजधानी में दो से चार घंटे की अघोषित बिजली कटौती कर रही है.”

कई-कई घंटो तक हो रही बिजली कटौती
डोटासरा ने कहा कि राज्य के अन्य शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को कई-कई घंटों की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा, “राज्य के लोग बिजली कटौती और पीने के पानी की आपूर्ति की कमी से पीड़ित हैं, जबकि मुख्यमंत्री इन समस्याओं का समाधान खोजने के बजाय अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.” डोटासरा ने कहा कि भाजपा विधायक, नेता और मंत्री मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार समाधान निकालने के लिए कोई निर्णय नहीं ले रही है.

क्या बोले डोटासरा
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि पूरी सरकार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही है और भाजपा नेता परेशान लोगों को उनके हाल पर छोड़कर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.”
कांग्रेस नेता ने कहा कि हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की थी, लेकिन राजस्थान सरकार सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कोई कार्ययोजना बनाने में विफल रही. उन्होंने दावा किया कि परिणामस्वरूप, राज्य में उपभोक्ताओं के लिए प्रतिदिन 600 लाख यूनिट बिजली की कमी है.

Share:

Next Post

तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, बोले- बिहार ने 39 सांसद दिए, फिर भी प्रधानमंत्री ने किया सौतेला व्यवहार

Sun May 26 , 2024
नालंदा (Nalanda) । पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को दियारा क्षेत्र के पतलापुर में चुनावी सभा (Election Rally) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बेड रेस्ट पर भेजकर ही हम रेस्ट लेने वाले हैं। बिहार ने 40 में से […]