भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

RTO उडऩदस्ता अब शुरू करेगा School-College बसों की चेकिंग

भोपाल। राजधानी भोपाल में संचालित स्कूल व कॉलेज (Schools And Colleges) बसों का भी अब PUC की जांच की जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग के उडऩदस्ते स्कूल-कॉलेजों से विभिन्न स्थानों पर आवागमन के दौरान मुख्य स्थानों पर बसों के खाली होते ही चेकिंग करेंगे। 15 नवंबर से यह अभियान शुरू किया जाएगा। इस संदर्भ में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना (Additional Transport Commissioner Arvind Saxena) का कहना है कि 13 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बस संचालकों से कहा गया है कि वे अपने वाहनों की PUC जांच सहित अन्य कागजात पुख्ता करा लें। इसके बाद की जाने वाली चेकिंग प्रक्रिया में कागजात पूरे नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बस संचालक शुरुआत में वाहन का परमिट व फिटनेस लेते समय छह महीने के लिए पीयूसी करवा लेते हैं।


इसका मुख्य कारण किसी भी पीयूसी का छह महीने तक ही वैध होना है। इसके बाद बस संचालकों का ध्यान पीयूसी की तरफ नहीं जाता है। परिवहन विभाग ने केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर सभी स्कूल व कॉलेज बसों की पीयूसी की नए सिरे से जांच करने को कहा है। आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि छात्र-छात्राओं को आवागमन के दौरान परेशानी न हो, इसे देखते हुए खाली होने के बाद ही स्कूल-कॉलेज बसों की जांच की जाएगी। 15 नवंबर से आरटीओ उड़दस्ते को भेजकर स्कूल व कॉलेज बसों की पीयूसी की जांच शुरू की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बसों की पीयूसी की जांच निरंतर की जाएगी। चेकिंग के दौरान जो भी स्कूल व कॉलेज बसें बिना पीयूसी के संचालित मिलेंगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

दीपावली की आतिशबाजी ने भोपाल की फिजा में भी घोल दिया प्रदूषण

Sat Nov 6 , 2021
सूचकांक में सामान्य दिनों के मुकाबले 66 अंकों की बढोतरी पटाखों के कारण रात नौ बजे से बिगड़ी हवा की सेहत भोपाल। दीपावली पर शहर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। हालांकि इस बार शासन की सख्ती के बाद ग्रीन पटाखे ही ज्यादा चलाए गए, लेकिन फिर भी इन पटाखों से निकले धुएं ने शहर […]