इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में रैपिड टीम और डॉक्टरों द्वारा भेजे गए मरीज भर्ती होंगे

– मरीजों की सीधी भर्ती नहीं होगी
– एक-दो दिन में शुरू होने की संभावना
इंदौर। खंडवा रोड पर राधास्वामी सत्संग (Radhaswami Satsang) ब्यास को एक-दो दिन में शुरू करने की तैयारी है। यहां मरीजों की सीधी भर्ती नहीं की जा सकेगी, बल्कि रेपिड रिस्पांस टीम और होम आइसोलेटड (Isolated) मरीजों की देखरेख करने वाले डॉक्टर ही यहां मरीजों को रैफर कर सकेंगे।


यह भारत का दूसरा बड़ा कोविड केयर सेंटर (covid Care Center) होगा, जहां कम संक्रमण वाले मरीजों की देखरेख होगी और उन्हें दवाइयां दी जा सकेंगी। यहां तक कि जिन मरीजों को रेमडेसिविर ( (Remedisvir) और अन्य उपचार की आवश्यकता होगी, उन्हें भी यहीं उपचार मिलेगा। इसके लिए फिलहाल 600 बेड को चार निजी अस्पतालों (Hospitals) के स्टॉफ में बांटा गया है। परिसर में सेंटर शुरू करने की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है और दावा किया जा रहा है कि कल या परसो से यह सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) और प्रदेश स्तरीय कोविड सलाहकार समिति के डॉ. निशांत खरे ने बताया कि ऐसे मरीज जिनके घर में आइसोलेट होने की सुविधा नहीं है, उन्हें यहां भर्ती किया जा सकेगा, जिसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम उनका चयन कर यहां भेजेगी। अगर मरीज की हालत गंभीर होती है तो फिर उसे यहां से दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा सकेगा। वहीं निजी अस्पतालों के माध्यम से घर में इलाज कर रहे मरीजों को भी डॉक्टर यहां रैफर कर सकेंगे।

Share:

Next Post

RTI में खुलासा- देश में 11 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन के 45 लाख डोज बर्बाद

Tue Apr 20 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की कमी की खबरों के बीच एक नई जानकारी ने चिंता बढ़ाई है। खबर है कि 11 अप्रैल तक देश में करीब 45 लाख कोविड-19 वैक्सीन बर्बाद हो चुकी हैं। खास बात है कि वैक्सीन बर्बादी के मामले में पांच राज्य सबसे आगे हैं। वैक्सीन को लेकर दायर हुई […]