इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंगलवार से कांग्रेस खोलेगी निगम के घोटालों के राज

  • हर दिन शाम 5 बजे घोटाले से संबंधित जानकारी देगा कांग्रेस पार्षद दल

इंदौर। कांग्रेस पार्षद दल ने अब नगर निगम में हो रहे घोटालों को लेकर हर दिन नई-नई जानकारी मीडिया के सामने लाने की तैयारी की है। इसको लेकर आंकड़े भी जुटाए गए हैं। कांग्रेस पार्षद दल का कहना है कि हर दिन शाम 5 बजे नगर निगम में ही घोटालों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी और जनधन के दुरूपयोग को रोकने के लिए जनता से भी समर्थन मांगा जाएगा, जिसको लेकर कई कार्यक्रम किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव निपट चुके हैं और अब कांग्रेस के पास आंदोलन करने के अलावा कोई चारा नहीं है, लेकिन कांग्रेस को बैठे-बिठाए अधिकारियों ने फर्जी बिल का मुद्दा दे दिया है। इसके अलावा सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार और ड्रेनेज लाइन डालने में गड़बड़ी को लेकर भी कांग्रेस अब नगर निगम को घेरने की कोशिश करेगी।


भले ही ये घोटाले परिषद के बिना हुए हों, लेकिन कांग्रेस इसको लेकर भाजपा को घेरेगी और घोटाले में निष्पक्ष जांच करने की मांाग करेगी। आज सुबह एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि जनधन का हिसाब दो, घोटालों का जवाब दो नामक कैम्पेन मंगलवार से चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन आम लोगों को साथ लेकर हस्ताक्षर अभियान, वाहनों पर स्टीकर लगाना तथा अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए भजन-कीर्तन भी किए जाएंगे। इसके अलावा नगर निगम में प्रतिदिन शाम 5 बजे चौकसे नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में घोटालों से संबंधित नए-नए राज खोलेंगे। उन्होंने कहा कि कुंदन नगर में सडक़ बनाए बिना दो फाइलें पास करवा ली गईं। ऐसे और भी कई मामले हैं, जिनमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। इन सबकी जानकारी हमारे माध्यम से दी जाएगी। इसके बाद जून माह में एक बड़ा जंगी प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में नगर निगम में किए जाने की तैयारी भी की गई है।

Share:

Next Post

चीन में सभी मस्जिदों से गुंबद और मीनारें हटाई, अब नहीं बची अरबी शैली की एक भी मस्जिद

Sun May 26 , 2024
बीजिंग: चीन (China) में अल्पसंख्यक मुस्लिमों (minority muslims) के धार्मिक स्थलों (religious places) पर कई तरह के प्रतिबंध (restrictions) लागू किए जाने का सिलसिला जारी है। चीनी सरकार ने मस्जिदों (mosques) का चीनीकरण करने की बात कहते हुए उनसे अरबी शैली (Arabic-style) में बनी मीनारे (minarets) हटवा दी हैं। द गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट […]